Breaking

शनिवार, 27 मई 2023

Dainik Jivan Me Roj Kya Karna Chahiye

Dainik Jivan Me Roj Kya Karna Chahiye

Dainik Jivan Me Roj Kya Karna Chahiye

Dainik Jivan Me Roj Kya Karna Chahiye




 अगर मन्त्र जाप की संख्या से इष्ट या गुरु हमपे प्रश्नन होते तो हर कोई आज साध्ना के उच्च शिखर पे विराजमान होता मूलतः मन्त्र की संख्या कभी ना देखो आप खास कर गुरु मन्त्र या इष्ट के मंत्र जाप में.या आप किसी महाविद्या के उपासक है तो. बस माला लीजिये आंखे बंद कीजिए उनका ध्यान कीजिये और पूर्ण एकाग्र हो के माला जपना शुरू कर दीजिए. ओर तब तक कीजिये जब तक आपका दिल कहे

.कहने का मतलब है प्रशन्नचित हो कर मन्त्र जाप करे.आज दिल खुश है मन प्रश्नन है समय भी है तो माला जाप में मन लग रहा है एकग्रता आ रही है तो आधे घण्टे एक घन्टा 2 घन्टा जितना है जपते जाओ मन्त्र.....बस ध्यान इष्ट पे रहे ....

ओर जिस दिन मन सही ना हो.या समय ना हो या किसी भी वजह से मन्त्र जाप करने का मन नही कर रहा है. उस दिन एक माला भी जाप कर के उठ जाओ. कभी भी माला की जाप संख्या में परो ही नही....बस प्रश्नन मन और दिल से जाप करो.गुरु और इष्ट की कृपा पाना है तो उनसे जुरो. उनसे बैठ के बाते करो...अच्छी बुरी जो भी दिन भर जो घटित हो अपनी समस्या से ले के अपनी खुशियां सब शेयर कीजिये. ओर विस्वास मानये जिसे दिन से आप ऐसा करने लगे ...उस दिन से आपका जुड़ाव आपका इष्ट ओर गुरु से होना शुरू हो जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें